scorecardresearch
Monday, 3 February, 2025
होमदेशमोहाली में निर्माणाधीन शोरूम का लिंटल गिरने से मजदूर की मौत

मोहाली में निर्माणाधीन शोरूम का लिंटल गिरने से मजदूर की मौत

Text Size:

मोहाली, 13 जनवरी (भाषा) मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर टीडीआई सिटी में सोमवार को निर्माणाधीन तीन मंजिला शोरूम का लिंटल गिरने से 41 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त उपायुक्त विराज एस. तिड़के ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई।

अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों को मलबे से निकाल कर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चुहार माजरा निवासी जसविंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।

तिड़के ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। बचाव अभियान उप-मंडल मजिस्ट्रेट दमनदीप कौर और पुलिस उपाधीक्षक (खरड़-1) करण सिंह संधू की देखरेख में चलाया गया।

तिड़के ने कहा कि घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।

भाषा नोमान सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments