scorecardresearch
Wednesday, 23 July, 2025
होमदेशअज्ञात वाहन की टक्कर से एक कांवड़िये की मृत्यु

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कांवड़िये की मृत्यु

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 23 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना बाइपास अंतर्गत दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक कावड़िये की मृत्यु हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने कहा, “मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक कांवड़िये की मृत्यु हो गई। उसकी पहचान हंसराज (29), निवासी जेजे कॉलोनी, दिल्ली के रूप में हुई है। वह हरिद्वार से अपनी कांवड़ के साथ घर लौट रहा था। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”

उन्होंने बताया कि जिले में अलग अलग घटनाओं में 68 कांवड़ियों को चोट आई है और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जिला अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, 30 लोग जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए, जबकि 32 लोग पुरकाजी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और छह लोग खतौली स्वास्थ्य केंद्र में ले जाए गए। इनमें से ज्यादातर लोग बाद में कांवड़ यात्रा पर निकल गए।

भाषा सं राजेंद्र नरेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments