शाहजहांपुर (उप्र), 30 जुलाई (भाषा) शाहजहांपुर जिले में जल चढ़ाकर वापस लौट रहे एक कांवड़िये की ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीक्षा भवरे ने बुधवार को बताया कि खेड़ा नवादा गांव का निवासी विजय कुमार (30) गोला गोकर्णनाथ में जल चढ़ाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहा था।
उन्होंने कहा कि रास्ते में पुवायां इलाके में वह और उसके साथ रुके थे, वहां से रवाना होते वक्त कुमार ने चलती हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया और उसी ट्रैक्टर से बंधी दूसरी ट्रॉली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं. सलीम नरेश जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.