scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशनोएडा की सोसाइटी के फ्लैट में लगी भीषण आग, घर में फंसी लड़की को सकुशल निकाला

नोएडा की सोसाइटी के फ्लैट में लगी भीषण आग, घर में फंसी लड़की को सकुशल निकाला

Text Size:

नोएडा, चार जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की आवासीय सोसाइटी में स्थित एक फ्लैट में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई और इस दौरान घर में फंसी 15 वर्षीय लड़की को अधिकारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में शुक्रवार शाम एसी फटने से भीषण आग लग गई।

उन्होंने बताया कि घटना के समय व्यक्ति अपने परिवार सहित बाहर गए हुए थे और उनके फ्लैट में 15 वर्षीय किशोरी थी।

चौबे ने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि फ्लैट में फंसी लड़की को आसपास के लोगों की सहायता से दमकल कर्मचारियों ने बाहर निकाला।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

भाषा सं. नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments