चंडीगढ़, 24 फरवरी (भाषा) हरियाणा के सोनीपत जिले के रामनगर में एक प्लास्टिक निर्माण फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गयी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सोनीपत के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग से संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बरही थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘फैक्टरी में प्लास्टिक का निर्माण होता है।’’
उन्होंने बताया कि दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और कुछ घंटों में आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
भाषा रंजन नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.