scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशमंगलुरु में एक होटल मालिक ने आत्महत्या की

मंगलुरु में एक होटल मालिक ने आत्महत्या की

Text Size:

मंगलुरु (कर्नाटक), 22 जुलाई (भाषा) मंगलुरु में कादरी-कांबला के पास ‘कोडक्केने’ नामक होटल के मालिक ने रविवार रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि नितिन पुजारी (41) ने आठ महीने पहले अपना खुद का व्यवसाय चलाने के इरादे से कादरी में ‘कोडक्केने’ होटल खोला था। इससे पहले वह मूडबिद्री के एक होटल में हिस्सेदार थे। कादरी में उनका नया होटल अपने मांसाहारी भोजन के लिए जल्द ही प्रसिद्ध हो गया था।

पुलिस ने नितिन के करीबी सहयोगियों के हवाले से बताया कि नितिन हाल में होटल व्यवसाय और मस्ती भरी जीवनशैली के कारण वित्तीय संकट से घिर गये थे तथा रविवार रात उन्होंने मन्नागुड्डा के गुंडूराव लेन स्थित अपने फ्लैट में जहर खा लिया।

पुलिस के अनुसार नितिन को देर रात अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान सोमवार तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि नितिन अपने दोस्तों की महफिल के लिए जाने जाते थे। नितिन अविवाहित थे।

पुलिस के अनुसार उन्होंने हाल ही में मन्नागुड्डा में एक फ्लैट खरीदा था और वहां अपनी मां के साथ रह रहे थे।

भाषा इन्दु

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments