scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशपंजाब के बटाला में शराब की दुकान के बाहर हथगोले जैसी वस्तु मिली

पंजाब के बटाला में शराब की दुकान के बाहर हथगोले जैसी वस्तु मिली

Text Size:

चंडीगढ़, 17 मई (भाषा) पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला कस्बे में शनिवार को एक शराब की दुकान के बाहर हथगोले जैसी वस्तु बरामद हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दल को बुलाया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक वस्तु के बारे में सूचना मिली जो बम जैसी दिखती है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची। बम निरोधक दल को भी बुलाया गया है।’

अधिकारी ने बताया कि वस्तु का आकार ग्रेनेड जैसा लग रहा है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे।

भाषा योगेश खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments