scorecardresearch
Saturday, 25 October, 2025
होमदेशसंवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहा एक समूह: फडणवीस ने 'मोदीज मिशन' पुस्तक के विमोचन पर कहा

संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहा एक समूह: फडणवीस ने ‘मोदीज मिशन’ पुस्तक के विमोचन पर कहा

Text Size:

मुंबई, 24 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि देश में एक ऐसा समूह है जो संवैधानिक संस्थाओं पर केवल तब सवाल उठाता है यदि वे उनके हित में नहीं हों।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बर्जिस देसाई की पुस्तक ‘मोदीज मिशन’ के विमोचन के अवसर पर कहा कि भारत ने ऐसे सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचों में से एक है और कई विकसित अर्थव्यवस्थाओं से आगे है।

फडणवीस ने कहा कि भारत की विकास यात्रा को कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘आज हमने देखा है कि देश में एक समूह संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहा है और वह तभी सवाल उठाते हैं जब वे उनके हित में न हों। अगर कोई अदालत उनके पक्ष में फैसला देती है तो वह निष्पक्ष हो जाती है। अगर फैसला उनके खिलाफ जाता है तो (वे दावा करते हैं कि) अदालतें सरकार का पक्ष लेती हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी, जीएसटी (माल एवं सेवा कर), आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) सुधारों जैसी पहलों की आलोचना हुई, लेकिन अंततः लोगों ने भी इसे स्वीकार किया क्योंकि उन्होंने एक ऐसी व्यवस्था स्थापित की जो कर अनुपालन योग्य है।

भाषा

सिम्मी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments