हाफलोंग (असम), 24 फरवरी (भाषा) असम के दीमा हसाओ जिले में एक मकान में आग लगने से दो वर्षीय एक बच्ची की झुलसकर मौत हो गयी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना दीमा हसाओ जिले के उमरांगसो पुलिस थाना क्षेत्र के छोटो लांगली इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात लगभग एक बजे मोनसिंग तिमुंग नामक व्यक्ति का मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘मोनसिंग की लगभग दो वर्षीय बेटी सुनीता तिमुंग की इस घटना में मौत हो गयी। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।’’
भाषा
रंजन देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.