बाराबंकी (उप्र), 18 अप्रैल (भाषा) बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नेरा कबूलपुर गांव के पास शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में एक युवती और उसके मंगेतर की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मैनपुरी निवासी आलोक कुमार (28) और अंबेडकर नगर निवासी संध्या (25) के रूप में हुई है। दुर्घटना में संध्या की छोटी बहन काजल गंभीर रूप से घायल हो गयी। संध्या और आलोक की मंगनी हो चुकी थी।
लोनी कटरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दौमित्र सेन ने बताया कि आलोक अपनी होने वाली दुल्हन संध्या और उसकी बहन काजल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कानपुर से अंबेडकर नगर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि नेरा कबूलपुर गांव के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में आलोक मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा, जिससे मोटरसाइकिल पलट गयी और तीनों ट्रक के नीचे आ गए।
एक्सप्रेसवे की राहत एवं बचाव टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आलोक और संध्या को मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि काजल के सिर में चोट आई है और पैर में फ्रैक्चर है, उसे आगे के इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
भाषा सं आनन्द शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.