प्रयागराज (उप्र), 16 मई (भाषा) जिले के यमुना नगर में महेवा के पास एक स्कूल में शुक्रवार को दो अध्यापिकाओं द्वारा कथित तौर पर पिटाई से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि महेवा स्थित एक स्कूल के प्रशासन ने चार वर्षीय बालक के परिजनों को सूचना दी कि बालक बेहोश हो गया है, जिसके बाद परिजनों और स्कूल के कर्मचारियों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि बालक को दूसरे अस्पताल रेफर किया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों की सहमति से बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेजा गया।
बच्चे के पिता वीरेंद्र कुमार जायसवाल ने पत्रकारों को बताया, ‘‘मैं अपनी किराने की दुकान पर था। तभी स्कूल से मैडम का फोन आया कि आपका बेटा बेहोश हो गया है। मैं दुकान से स्कूल के लिए भागा। जब मैंने मैडम के साथ बच्चे को मोटरसाइकिल पर बैठाया तो बच्चे की सांस ही नहीं चल रही थी।’’
उन्होंने बताया, ‘‘फिर भी मैं उसे लेकर हेज अस्पताल गया जहां चिकित्सकों ने उसे बाल अस्पताल ले जाने को कहा और बाल अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मेरे बेटे को मृत घोषित कर दिया।’’
जायसवाल ने बताया, ‘‘उसी स्कूल में पढ़ने वाले मेरे बड़े बेटे ने बताया कि एक मैडम ने बच्चे को बुलाया और दूसरी मैडम ने उसे मारा जिससे उसकी चीभ और सिर में चोट लगी। इसके बाद मैडम ने बच्चे के ऊपर पानी का छींटा मारा।’’
डीसीपी (यमुना नगर) यादव ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में स्कूल की दो अध्यापिकाओं पर बच्चे को पीटने का आरोप लगाया है। इस पर नैनी थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने शिकायत में किसी तरह के यौन उत्पीड़न का आरोप नहीं लगाया है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यौन उत्पीड़न की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए पुलिस सभी बिंदुओं पर इसकी जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे की आंख के पास एक चोट का निशान है। इसके साथ ही उसकी जीभ पर एक चोट का निशान है। साथ ही उसके निजी अंग के पास भी चोट के निशान हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।
भाषा राजेंद्र सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.