नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) दिल्ली के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर भोजन मुहैया कराने वाली एक वैन में रविवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह 10.55 बजे सूचना मिली कि विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर भोजन मुहैया कराने वाली एक वैन में आग लग गई है।’’
उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और दोपहर 12 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि मौरिस नगर पुलिस थाने में पूर्वाह्नन 11.02 बजे विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर चार के बाहर एक वैन में आग लग गई। ऐसा प्रतीत होता है कि खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले बिजली के उपकरणों में आग लगी थी।
भाषा प्रीति शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.