scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशकोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में सहयोग बढ़ाने को लेकर पांच सूत्री खाका पर सहमति बनी

कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में सहयोग बढ़ाने को लेकर पांच सूत्री खाका पर सहमति बनी

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) भारत, श्रीलंका, मालदीव और मारिशस की सहभागिता वाले एक क्षेत्रीय सुरक्षा समूह ने नौवहन सुरक्षा, आतंकवाद एवं कट्टरवाद से मुकाबला तथा साइबर सुरक्षा सहित पांच विशिष्ट क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के खाके पर सहमति व्यक्त की ।

मालदीव में दो दिवसीय बैठक के अंत में बृहस्पतिवार को इस समूह, कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन ने एक घोषणापत्र पेश किया । इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने किया ।

इसमें सहयोग बढ़ाने के लिये पांच क्षेत्रों की पहचान की गई जिसमें नौवहन सुरक्षा, आतंकवाद एवं कट्टरवाद से मुकाबला, साइबर सुरक्षा, मानव तस्करी एवं राष्ट्रों के बीच संगठित अपराध से मुकाबला, महत्वपूर्ण आधारभूत ढांचे की सुरक्षा तथा आपदा राहत एवं तकनीकी मानवीय सहायता शामिल है।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस समूह द्वारा जारी संयुक्त बयान में बैठक के परिणामों को रेखांकित किया गया है।

इस बैठक में बांग्लादेश एवं सेशल्स पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए थे ।

मंत्रालय द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘‘ सदस्य देशों ने सहयोग के इन स्तम्भों के आधार पर सहयोग एवं गठजोड़ को बढ़ाने के खाका पर सहमति व्यक्त की ।’’

इसमें कहा गया है कि यह खाका सदस्य देशों के बीच सूचना के प्रवाह को मजबूत बनाने तथा क्षमता निर्माण संबंधी समन्वित प्रतिक्रिया के लिये मजबूत तंत्र को सुगम बनायेगा ।

इस सम्मेलन में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व वहां की प्रधानमंत्री की रक्षा एवं सुरक्षा मामलों के सलाहकार तारिक अहमद सिद्दिकी और सेशल्स का नेतृत्व चीफ आफ स्टाफ आफ सेशल्स सिमोन आर्चेंज डाइन ने किया ।

भाषा दीपक दीपक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments