scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशचर्चित टीवी धारावाहिक 'शक्तिमान' पर बनेगी फिल्म

चर्चित टीवी धारावाहिक ‘शक्तिमान’ पर बनेगी फिल्म

Text Size:

मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) सोनी पिक्चर्स इंडिया ने लोकप्रिय सुपरहीरो टेलीविजन धारावाहिक ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। फिल्म निर्माता कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

चर्चित धारावाहिक ‘शक्तिमान’ दूरदर्शन के डीडी नेशनल चैनल पर 1997 से 2000 तक प्रसारित हुआ था। इस धारावाहिक में अभिनेता मुकेश खन्ना ने सुपरहीरो शक्तिमान की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने अखबार में काम करने वाले पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्रीजी नामक एक विचित्र फोटोग्राफर का किरदार भी निभाया था।

निर्माताओं के मुताबिक ‘शक्तिमान’ पर बनने वाली फिल्म में देश के दिग्गज सुपरस्टार अहम भूमिका में दिखाई देंगे। मुकेश खन्ना अपने प्रोडक्शन हाउस भीष्म इंटरनेशनल के बैनर तले इस फिल्म से एक निर्माता के रूप में जुड़ेंगे।

भाषा रवि कांत उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments