scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशदेहरादून में दो व्यक्तियों में पुरानी रंजिश के चलते हुआ झगड़ा, दिल्ली के व्यक्ति की मौत

देहरादून में दो व्यक्तियों में पुरानी रंजिश के चलते हुआ झगड़ा, दिल्ली के व्यक्ति की मौत

Text Size:

देहरादून, चार नवंबर (भाषा) देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो व्यक्तियों के बीच हुए झगड़े में 38 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात हुई घटना को लेकर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की पहचान मूल रूप से दिल्ली के पहाड़गंज के रहने वाले अरूण कुमार के तौर पर हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अजय किशोर देवली (34) के रूप में हुई है ।

जानकारी के अनुसार, कुमार तथा देवली की पुरानी रंजिश थी और सोमवार शाम अचानक आमना-सामना होने पर उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर लात-घूंसों से जमकर प्रहार किया जिसके बाद कुमार मुंह के बल सड़क पर गिर गया और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर देवली के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है ।

कुमार पिछले कई सालों से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ देहरादून में किराए के मकान में रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि अरूण कुमार के खिलाफ प्रेमनगर थाने में 2023 में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया था और इस आरोप में लंबे समय तक जेल में रहने के बाद वह कुछ समय पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था।

भाषा दीप्ति मनीषा नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments