बुलढाणा, 13 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र सरकार का 2020 का ‘युवा शेतकारी’ पुरस्कार पाने वाले एक किसान ने फसल और सिंचाई संबंधी समस्याओं के चलते बृहस्पतिवार को बुलढाणा जिले में आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अंढेरा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कैलाश नागरे (42) ने आज सुबह देउलगांवराजा तहसील के शिवनी आरमाल गांव में अपने खेत में जहरीला पदार्थ खा लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘चार पन्नों के सुसाइड नोट में फसल पैदावार में कमी और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति की कमी की बात कही गई है। वह चाहते थे कि सरकार खेतों में पानी की आपूर्ति की कमी का समाधान निकाले। उनके सुसाइड नोट में इस कदम के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। नागरे ने 2020 में ‘युवा शेतकारी’ पुरस्कार जीता था।’’
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.