scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअमेठी को एक परिवार अपनी जागीर समझता था : केशव प्रसाद मौर्य

अमेठी को एक परिवार अपनी जागीर समझता था : केशव प्रसाद मौर्य

Text Size:

अमेठी (उप्र) 24 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को गांधी परिवार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अमेठी को एक परिवार अपनी जागीर समझता था लेकिन कभी भी इस जिले के विकास के लिए उसने नहीं सोचा और उसने अमेठी को धोखा दिया है।

मीडिया से बात करते हुए मौर्य ने कहा कि जब से केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है यहां तेजी से विकास हो रहा है । उन्होंने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश और देश का तेजी से विकास हुआ है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अमेठी के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।’’

पत्रकारों द्वारा ज्ञानवापी मामले में औरंगजेब की संपत्ति के उठे सवाल के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। मैं इतना ही कह सकता हूं कि यह सच है कि मुगल शासन काल में औरंगजेब ने मंदिर तोड़कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया था। ’’

उन्होंने कहा , ‘‘ हम लोगों ने राम मंदिर के मामले में न्यायालय के फैसले का सम्मान किया, उसी तरह हम लोगों को वाराणसी के लिए भी इंतजार करना चाहिए।’’

पत्रकारों ने जब उपमुख्यमंत्री से पूछा कि आपको पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबर है तो उन्होंने कहा, ‘‘ पार्टी मेरी मां है । मां से बढ़कर कोई नहीं हो सकता है। सरकार से बड़ा संगठन है। संगठन का जो भी आदेश होगा उसका मैं सम्मान करते हुए पालन करूंगा।’’

मौर्य ने कहा कि अमेठी का तेजी से विकास हो रहा है अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी लगातार अमेठी के विकास के लिए प्रयासरत हैं और उसके अच्छे परिणाम अमेठी में दिखाई दिए हैं।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments