मुंबई, 16 नवंबर (भाषा)नशे की हालत में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित नौसेना की गोदी पर संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी दी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि सुबह कॉल पर दी गई जानकारी झूठी थी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘फोन करने वाले ने दावा किया कि वह आंध्र प्रदेश का रहने वाला है और उसे किसी ने इसकी सूचना दी थी। फोन करने वाले की पहचान जहांगीर के रूप में हुई है, जो शराब के नशे में अपने दोस्त के साथ फोन कर रहा था।’’
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
