गुवाहाटी, तीन सितंबर (भाषा) असम में एक महिला चिकित्सक ने हिंदू धर्म अपनाने को लेकर अपने परिवार पर धमकी देने का आरोप लगाया है। चिकित्सक के भाई ने दावा किया है कि उसकी बहन का अपहरण कर लिया गया है।
चिकित्सक ने कहा कि धमकी मिलने के कारण उसे छिपने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
हालांकि, चिकित्सक के परिवार ने उसका पता लगाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है। इस बीच, महिला चिकित्सक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने सुरक्षित होने और अपनी सुरक्षा के लिए स्वेच्छा से दूर रहने का दावा किया है।
जैसे ही यह मामला रविवार को मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के संज्ञान में लाया गया, उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
चिकित्सक ने वीडियो में दावा किया कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है, जिसके कारण उसका परिवार बेहद नाराज है और उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
उसने यह भी दावा किया कि उसका परिवार उसकी शादी एक बुजुर्ग मौलवी से करना चाहता था क्योंकि उनका मानना है कि यह उसे अगले जन्म में ‘जन्नत’ में ले जाएगा।
चिकित्सक के भाई वकील खान ने पहले उसका पता लगाने के लिए पुलिस से मदद मांगी थी।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.