हरिद्वार, तीन सितंबर (भाषा) उत्तराखंड में हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान एक श्रद्धालु गंगा नदी की तेज धारा में बह गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात राजघाट पर हुई इस घटना के बाद से लापता निखिल गुप्ता (40) की खोजबीन के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
कनखल पुलिस थाने के प्रभारी चंद्र मोहन ने बताया कि कनखल क्षेत्र के संदेश नगर का रहने वाला गुप्ता अपने अन्य साथियों के साथ गणपति मूर्ति विसर्जन के लिए गंगा किनारे राजघाट पर आया था।
उन्होंने बताया कि इस समय उफन रही गंगा राजघाट पर भी प्लेटफॉर्म के ऊपर तक बह रही हैं। मोहन के अनुसार, मूर्ति विसर्जन के दौरान गुप्ता का अचानक संतुलन बिगड़ा और वह गंगा में जा गिरा तथा उसकी तेज धारा में बहने लगा। उन्होंने बताया कि गुप्ता को बहता देख उसके साथ आए लोगों ने शोर मचाया, लेकिन पलक झपकते ही वह आंखों से ओझल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गुप्ता को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे की वजह से कोई सफलता नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह भी युवक की तलाश में अभियान चलाया गया, मगर उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
भाषा सं दीप्ति सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.