scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र का श्रद्धालु यमुना नदी में कूदा, मौत

महाराष्ट्र का श्रद्धालु यमुना नदी में कूदा, मौत

Text Size:

उत्तरकाशी, 28 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार को महाराष्ट्र का एक श्रद्धालु यमुना नदी में कूद गया जिससे उसकी मौत हो गयी । अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि यमुनोत्री मंदिर जा रहे 62 वर्षीय भगवान शंकर ने जानकीचट्टी क्षेत्र में फूलचट्टी के पास यमुना पुल से नदी में छलांग लगा दी ।

सूचना मिलने पर पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया । कुछ ही देर में टीम ने शंकर को नदी से बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

शंकर महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले थे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने नदी में छलांग क्यों लगाई ।

भाषा सं दीप्ति शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments