scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशदलाई लामा से मिलने के लिए अमेरिकी सांसदों का शिष्टमंडल अगले सप्ताह आएगा भारत

दलाई लामा से मिलने के लिए अमेरिकी सांसदों का शिष्टमंडल अगले सप्ताह आएगा भारत

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) अमेरिकी संसद में प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइकल मैककॉल और सभा की पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी अगले सप्ताह धर्मशाला में तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मिलने के लिए आने वाले अमेरिकी सांसदों के शिष्टमंडल का हिस्सा होंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शिष्टमंडल 18 और 19 जून को धर्मशाला में रहेगा और इसमें अमेरिका के दोनों राजनीतिक दलों के सांसद होंगे।

अमेरिकी सांसदों की धर्मशाला की यह यात्रा चिकित्सा उपचार के लिए दलाई लामा की पूर्व निर्धारित अमेरिका यात्रा से पहले हो रही है।

अमेरिका संसद में इस महीने एक विधेयक पारित किया गया है जिसमें तिब्बत की स्थिति और शासन पर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया गया है।

इसमें चीन से दलाई लामा के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का भी आह्वान किया गया है।

भाषा

योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments