scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशसीआईपी पेरू के महानिदेशक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

सीआईपी पेरू के महानिदेशक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

Text Size:

लखनऊ, पांच अगस्त (भाषा) अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (सीआईपी)

पेरू के महानिदेशक डॉ. सिमोन हेक के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को मुलाकात की और परियोजना की प्रगति पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में सीआईपी के कंट्री मैनेजर नीरज शर्मा, रमन अब्रोल और ‘आईआरआरआई-दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र’ (आईएसएआरसी) के प्रमुख सुधांशु सिंह शामिल थे। आईआरआरआई का आशय अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान से है।

मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर कहा कि जब तक आगरा के सिंगना गांव में केंद्र का निर्माण पूर्ण नहीं होता, तब तक प्रदेश के कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से किसानों को सीआईपी की तकनीकों से प्रशिक्षित किया जा सकता है।

उन्होंने सुझाव दिया कि आलू के साथ अन्य कंद फसलों की प्रजातियों पर भी अनुसंधान को प्राथमिकता दी जाए, ताकि उत्पादन बढ़े और निर्यात के अवसर खुलें।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह केंद्र प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने, प्रसंस्करण उद्योग को सशक्त करने और प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय कृषि हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा आलू उत्पादक राज्य है। वर्ष 2024-25 में 6.96 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में 244 लाख मीट्रिक टन आलू का उत्पादन हुआ।

बयान में कहा गया है कि देश के कुल आलू उत्पादन में 35 फीसदी हिस्सा उप्र का है। अकेले आगरा जनपद में 76 हजार हेक्टेयर में आलू की खेती होती है।

इसमें कहा गया है कि सीआईपी की स्थापना 1971 में पेरू में हुई थी और आज यह 20 से अधिक देशों में अनुसंधान कार्य कर रहा है। भारत में सीआईपी को 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं।

इस दौरान इसने जलवायु-अनुकूल किस्मों, कीट प्रबंधन और पोषणयुक्त फसलों के विकास में उल्लेखनीय कार्य किया है। सीआईपी-दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (सीएसएआरसी) की स्थापना से उत्तर प्रदेश वैश्विक बीज और प्रसंस्करण नेटवर्क में केंद्रीय भूमिका निभाएगा।

बीते 28 जुलाई को भारत सरकार और सीआईपी के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर हुए। डॉ. सिमोन हेक ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर उनके सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि सीएसएआरसी न केवल किसानों की आय बढ़ाएगा, बल्कि उप्र को दक्षिण एशिया का आलू इनोवेशन हब बना देगा।

भाषा आनन्द संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments