scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में दुकान में घुसा बारहसिंगा

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में दुकान में घुसा बारहसिंगा

Text Size:

हमीरपुर, छह मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मंगलवार को एक बारहसिंगा जूते की दुकान में घुस गया।

दुकानदार, उसके कर्मचारी और अन्य लोग उस समय हैरान रह गए जब बारहसिंगा कश्मीरी लाल हांडा चौक के पास स्थित दुकान में घुस गया और वहां बैठ गया। उसे देखने और तस्वीरें लेने के लिए लोग दुकान पर उमड़ पड़े। नजदीक के हीरानगर जंगल में बहुत कम बारहसिंगा मिलते हैं। वे ज़्यादातर ऊंचाई वाले स्थानों पर होते हैं।

दुकानदार ने अपनी दुकान का मुख्य शटर गिरा दिया और पुलिस तथा वन अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग की एक टीम वहां पहुंची तथा दुकान से बारहसिंगा को बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम की मदद की और सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में बारहसिंगा को दुकान से बाहर निकाला गया। लोग अपने मोबाइल फोन से उसकी तस्वीरें खींचने में व्यस्त थे।

वन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बारहसिंगा को स्थानीय वन कार्यालय ले जाया गया, जहां से उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि बारहसिंगा भीड़भाड़ वाले इलाके में कैसे पहुंचा। दुकान के मालिक ने कहा कि बारहसिंगा से कोई नुकसान नहीं हुआ।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments