नई दिल्ली: महिला दिवस से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति पुरस्कार की विजेता महिलाओं के साथ मुलाकात कर विचार साझा किए. नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में स्मृति ईरानी भी मौजूद थी.
नारी शक्ति पुरस्कार उन लोगों को दिये जायेंगे, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये काम की है.
नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पुरस्कार प्राप्त हस्तियों के प्रयासों को मान देने के लिये उनके साथ बातचीत की. सभी 28 पुरस्कार (वर्ष 2020 और 2021 के लिये 14-14) 29 हस्तियों को दिए जाएंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with winners of Nari Shakti Puraskar Awards, on the eve of Women’s Day pic.twitter.com/4Dewpyt4n6
— ANI (@ANI) March 7, 2022
2020 के नारी शक्ति पुरस्कार के विजेता महिलाएं उद्यमिता, कृषि, सामाजिक कार्य, कला और शिल्प, एसटीईएमएम आदि जैसे क्षेत्रों से हैं.
वहीं 2021 के नारी शक्ति पुरस्कार के विजेता महिलाएं भाषा विज्ञान, कृषि, सामाजिक कार्य, कला और शिल्प, एसटीईएमएम, शिक्षा और साहित्य, विकलांगता अधिकार आदि क्षेत्रों से हैं.
भारतीय मर्चेंट नेवी में पहली महिला कप्तान कैप्टन राधिका मेनन ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में कहा, ‘जब भी मैं चीन, पाकिस्तान या किसी ऐसे देश में जाती हूं, जिसके साथ हमारी अच्छी रिश्ते नहीं हैं, तो वे मुझसे कहते हैं कि ‘आपके पास है एक बहुत मजबूत नेता.’ मैं वास्तव में खुश हूं और इस पर बहुत गर्व है.’
#WATCH | At the interaction with PM Narendra Modi, Capt Radhika Menon -first woman captain in Indian Merchant Navy says, "Whenever I go to China, Pak, or a country with which we're not on good terms, they tell me 'You have a very strong leader.' I'm really happy&very proud of it" pic.twitter.com/CvhTFgwsoG
— ANI (@ANI) March 7, 2022
‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के क्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का सप्ताह भर चलने वाला समारोह नई दिल्ली में एक मार्च, 2022 से शुरू हुआ है.
हर साल 8 मार्च को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक वैश्विक कार्यक्रम है जो सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाता है.
यह दिन उन महिलाओं को याद करता है, जिन्होंने समाज द्वारा विभिन्न चुनौतियों के बावजूद दुनिया भर में हर क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित की हो.
गौरतलब है कि वर्ष 2020 का पुरस्कार समारोह कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण 2021 में आयोजित नहीं हो पाया था.