scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशमुंबई में मॉनसून के एक दिन बाद आईएमडी ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया

मुंबई में मॉनसून के एक दिन बाद आईएमडी ने भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया

Text Size:

मुंबई, 10 जून (भाषा) मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पहुंचने के एक दिन बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यहां सोमवार को मध्यम से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया।

मॉनसून पहुंचने के कारण शहर में रविवार को बारिश हुई और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।

आईएमडी के अनुसार, महाराष्ट्र तट पर अनुकूल परिस्थितियों के कारण मॉनसून सामान्य समय से दो दिन पहले रविवार को मुंबई पहुंच गया।

रविवार को भारी बारिश के बाद भायखला, सायन, दादर, मझगांव, कुर्ला, विक्रोली और अंधेरी समेत विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों में पटरियों पर पानी भरने के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुईं।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका(बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में द्वीप शहर में औसतन 99.11 मिमी बारिश दर्ज की गई। मुंबई के पूर्वी हिस्सों में 61.29 मिमी और पश्चिमी क्षेत्रों में 73.78 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया कि आईएमडी ने सोमवार को शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने, आंधी आने और बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments