scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशएसटीएफ और पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश गंभीर रूप से घायल

एसटीएफ और पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश गंभीर रूप से घायल

Text Size:

लखनऊ, 23 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अगस्त माह में हुई दो आरपीएफ कांस्टेबल – जावेद खान और प्रमोद कुमार – की हत्या में वांछित एक अपराधी उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा इकाई और गाजीपुर पुलिस टीम के साथ पुलिस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया । उप्र पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि घायल अपराधी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान पटना (बिहार) निवासी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में हुई है और उस पर एक लाख रुपये का नकद इनाम था।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था और एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि 19/20 अगस्त की रात को दो आरपीएफ कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद, ट्रेन संख्या 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान शराब तस्करों ने दोनों कांस्टेबलों की बेरहमी से पिटाई की और उन्हें चलती ट्रेन से फेंक दिया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों कांस्टेबलों की मृत्यु हो गई।

एडीजी कानून व्यवस्था और एसटीएफ ने बताया कि मोहम्मद जाहिद इस मामले में वांछित था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

भाषा जफर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments