वाराणसी (उप्र), छह अगस्त (भाषा) वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में रिंग रोड पर दो कारों की टक्कर में एक सिपाही की मौत हो गयी और चौकी प्रभारी समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चंदौली जिले के भुपौली चौकी के प्रभारी अमित सिंह अपनी पत्नी और सोनू पांडेय नामक एक अन्य व्यक्ति के साथ चंदौली से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। रास्ते में रिंग रोड पुल के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक कार से उनकी गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि सिपाही वीर बहादुर सिंह (32) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चौकी प्रभारी अमित सिंह, उनकी पत्नी और सोनू पाण्डेय गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं. सलीम नरेश शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.