जयपुर, 12 मार्च (भाषा) जयपुर ग्रामीण के आंधी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक आरक्षी (कांस्टेबल) ने थाने में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि आरक्षी हरिओम चौधरी (35) ने मंगलवार देर रात थाने की सीढ़ियों से फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया कि चौधरी के बिस्तर पर एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने कथित रूप से अपनी बीमारी से परेशान होने का जिक्र किया है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया तथा परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा कुंज
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.