मथुरा (उप्र), तीन नवंबर (भाषा) मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने सैन्य वर्दी पहनकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जीआरपी कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, आरोपी की पहचान अमेठी जिले के जोरावर गांव के निवासी राजन गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह पिछले छह महीनों से खेरिया मोड़ के पास किराए के मकान में रह रहा था और खुद को आगरा के लाल किले में तैनात सिपाही बताता था।
उप-निरीक्षक मोहित कुमार और त्रिमोहन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने उसे पार्सल कार्यालय के पास प्लेटफॉर्म संख्या-छह के नजदीक से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उसके पास से ‘अग्निवीर’ के दो फर्जी पहचान पत्र, चार पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, 11 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, भारतीय सेना के चिह्न वाली पोशाक, बेल्ट और जूते बरामद किए।
जीआरपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगरा छावनी थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
