पालघर, 22 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि (डिलीवरी एजेंट) को एक इमारत की लिफ्ट में पेशाब करते पकड़े जाने के बाद लोगों ने कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार को विरार के बोलींज इलाके में स्थित एक आवासीय इमारत की है और कंपनी प्रतिनिधि की हरकत लिफ्ट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इस घटना का एक वीडियो कुछ स्थानीय लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया जो तेजी से वायरल हो गया।
सोमवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने लिफ्ट से बदबू आने की शिकायत की थी।
जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो देखा कि खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने वाली एक कंपनी की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने पहले इधर-उधर देखा और फिर लिफ्ट के एक कोने में पेशाब कर दिया।
कुछ देर बाद जब वह प्रतिनिधि दोबारा वहां आया तो कई गुस्साए निवासियों ने उसे पकड़ लिया।
उससे तीखी बहस के बाद निवासियों ने कथित रूप से कंपनी प्रतिनिधि की पिटाई कर दी और फिर उसे बोलींज थाने ले गए।
घटना की पुष्टि करते हुए बोलींज थाने के एक अधिकारी ने सोमवार रात बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें निवासियों से एक कंपनी प्रतिनिधि के खिलाफ लिफ्ट में पेशाब करने की शिकायत मिली है। सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर जमा कर दिए गए हैं। हम कंपनी प्रतिनिधि की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रहे हैं।’’
कई निवासियों ने सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज पोस्ट की और इस तरह के व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने निवासियों से कानून अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘कंपनी प्रतिनिधि का कृत्य बेहद आपत्तिजनक था लेकिन हिंसा का सहारा लेने के बजाय तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी जानी चाहिए थी।’’
उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक इस घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
भाषा खारी सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.