scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशछत का हिस्सा गिरने की घटना की जांच के लिए बनायी समिति: हवाई अड्डा परिचालक

छत का हिस्सा गिरने की घटना की जांच के लिए बनायी समिति: हवाई अड्डा परिचालक

नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को एयरलाइन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर परिचालन निलंबित होने के बीच राष्ट्रीय राजधानी से संचालित उड़ानों के किराए में कोई असामान्य वृद्धि न हो.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने शुक्रवार को हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा ढहने की घटना की जांच के लिए एक तकनीकी समिति गठित की.

डायल ने कहा कि शुरुआती जांच में घटना का कारण संभवत: भारी बारिश है.

शुक्रवार तड़के लगभग पांच बजे हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं.

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) ने कहा कि शहर में रातभर भारी बारिश और हवाओं के कारण टर्मिनल-1 (टी1) के पुराने प्रस्थान प्रांगण की छत एक हिस्सा ढह गया.

कंपनी ने बयान में कहा, “हालांकि, इसके कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन प्राथमिक कारण पिछले कुछ घंटों से जारी भारी बारिश लग रही है.”

डायल ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक तकनीकी समिति गठित की है जो जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देगी.

घटना के बाद टी-1 पर उड़ान परिचालन ठप हो गया है.

डायल ने कहा कि वह स्थिति का आकलन करने और परिचालन बहाल करने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागर विमानन ब्यूरो (बीसीएएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) सहित सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है.

टर्मिनल-1 का उपयोग इंडिगो और स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है.

‘किराए में न हो वृद्धि’

वहीं, नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को एयरलाइन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर परिचालन निलंबित होने के बीच राष्ट्रीय राजधानी से संचालित उड़ानों के किराए में कोई असामान्य वृद्धि न हो.

हवाई अड्डे के टी-1 पर इंडिगो और स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानों का संचालन होता है. टी-1 के बंद होने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और परिचालन को अस्थायी रूप से टी-2 और टी-3 पर स्थानांतरित कर दिया गया है.

शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंत्रालय ने विमानन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों के किराये में कोई असामान्य वृद्धि न हो.

मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर लिखा कि विमानन कंपनियों को सलाह दी गई है कि घटना के कारण उड़ानों को रद्द या पुनर्निर्धारित करने पर कोई दंडात्मक शुल्क नहीं लगाया जा सकता.

मंत्रालय ने कहा, “दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल-1 पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सभी विमानन कंपनियों को सलाह दी जाती है कि वे दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ान के किराए में किसी भी असामान्य वृद्धि पर नजर रखें और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें.”

एक सूत्र ने बताया कि टी-1 की घटना के बाद इंडिगो ने 62 जाने वाली और सात आने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है, जबकि स्पाइसजेट ने आठ जाने वाली और चार आने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है.


यह भी पढ़ें: भारी बारिश के बीच दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत गिरी, एक व्यक्ति की मौत, 6 घायल, कई उड़ानें प्रभावित


 

share & View comments