scorecardresearch
Thursday, 11 December, 2025
होमदेशनेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से घुसने वाले एक चीनी नागरिक को एक साल की कैद

नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से घुसने वाले एक चीनी नागरिक को एक साल की कैद

Text Size:

महाराजगंज (उप्र), 11 दिसम्बर (भाषा) महाराजगंज की एक अदालत ने नेपाल से अवैध रूप से भारत में घुसने के मामले में एक चीनी नागरिक को बृहस्पतिवार को एक साल की जेल की सज़ा सुनाई।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश यादव की अदालत ने चीनी नागरिक पेंग मिन्हुई को एक साल की साधारण कैद की सज़ा सुनाई तथा 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। पेंग चीन के हुनान प्रांत के डोंगटाओ शहर लोंगशान नेशन का रहने वाला है।

यह मामला 14 जनवरी, 2025 का है, जब नेपाल से सटे सोनौली में पुलिस ने नेपाल की तरफ से भारत में घुसते हुए एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को देखा।

पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान पेंग मिन्हुई के रूप में बताई और कहा कि वह नेपाल घूमने आया था एवं वहां से बिना वैध वीजा के भारत में घुस गया।

पुलिस ने विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया । सुनवाई के दौरान, अदालत ने आरोपी को दोषी पाया।

सरकारी वकील प्रविंद्र कुमार दिवाकर ने कहा कि जुर्माना न देने पर दोषी को तीन महीने की अतिरिक्त जेल काटनी होगी।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments