ईटानगर, दो जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले के लुआक्सिम गांव में बुधवार को ‘अफ्रीकी स्वाइन फीवर’ (एएसएफ) का एक मामला सामने आया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कनुबारी मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. गन्नो तायेंग ने बताया कि असम के रानी स्थित राष्ट्रीय शूकर अनुसंधान केंद्र में प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए रक्त के नमूने में इस रोग की पुष्टि हुई।
लोंगडिंग में पशु चिकित्सा विभाग ने एएसएफ को फैलने से रोकने और नियंत्रित करने के लिए सार्वजनिक सलाह जारी की है।
मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, लोंगडिंग के जिला पशु चिकित्साधिकारी (डीवीओ) डॉ. ओजुली मोयोंग ने लुआक्सिम गांव के चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया है।
उन्होंने-बताया कि संक्रमित क्षेत्र से 10 किलोमीटर के दायरे को निगरानी क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है।
विभाग ने संक्रमित और निगरानी क्षेत्र में सूअरों और उनके बच्चों की आवाजाही व परिवहन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, इसके अलावा अगले आदेश तक अधिसूचित क्षेत्रों में सूअरों की बिक्री और उन्हें काटे जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
इसने अधिसूचित क्षेत्रों में अस्थायी या साप्ताहिक बाजारों सहित सभी स्थानीय सूअर बाजारों को भी बंद करने की घोषणा की।
भाषा यासिर रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.