scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशकानपुर में नवरात्र उत्सव के दौरान कार्यक्रम में अज्ञात युवक की पिटाई को लेकर मामला दर्ज

कानपुर में नवरात्र उत्सव के दौरान कार्यक्रम में अज्ञात युवक की पिटाई को लेकर मामला दर्ज

Text Size:

कानपुर (उप्र), पांच अक्टूबर (भाषा) नवरात्र उत्सव के दौरान शहर के स्वरूप नगर के लाजपत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम कुछ लोगों द्वारा एक अज्ञात युवक की कथित तौर पर पिटाई का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घटना शुक्रवार रात को स्वरूप नगर के लाजपत भवन में हुई। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो भी जारी किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मोतीझील पुलिस चौकी के प्रभारी रवि कुमार ने लाजपत भवन में आयोजित कार्यक्रम में अज्ञात युवक पर हमला करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

डीसीपी ने कहा कि जिन लोगों की पिटाई की गई उनकी पहचान स्थापित करने और उन्हें बयान दर्ज करने के लिए बुलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला सचिव (कानपुर उत्तर) युवराज द्विवेदी ने एक बयान जारी कर दावा किया कि शहर में चल रहे नवरात्र उत्सव के दौरान ‘गरबा’ और ‘डांडिया’ स्थलों पर जांच की गई ताकि दूसरे धर्मों के लोगों को नवरात्र समारोह में भाग लेने से रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि चेतावनी दिए जाने के बावजूद कई युवा कार्यक्रम स्थल पर देखे गए और उन्हें जबरन कार्यक्रम में प्रवेश करने से रोका गया।

भाषा सं जफर

माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments