जम्मू, 16 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक स्कूल भवन के निर्माण में कथित रूप से घटिया सामग्री के इस्तेमाल और पैसे की हेराफेरी को लेकर शुक्रवार को एक शिक्षक एवं एक ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसीबी अधिकारी ने बताया कि उधमपुर में एसीबी ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत रियासी के जंद्रेली में सरकारी माध्यमिक विद्यालय जंद्रेली के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक सज्जाद हुसैन एवं ठेकेदार अब्दुल अजीज और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।
एसीबी ने जम्मू के स्कूल शिक्षा निदेशक की रिपोर्ट के बाद जांच शुरू की। इस रिपोर्ट में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) योजना के तहत पैसे की हेराफेरी और घटिया निर्माण का आरोप लगाया गया था।
अधिकारियों के अनुसार जांच में पता चला कि स्कूल भवन के निर्माण के लिए 2016-17 में 11.50 लाख रुपये की धनराशि जारी की गयी थी। लेकिन अजीज के साथ मिलकर हुसैन ने उचित मानदंडों और प्रक्रियाओं का पालन किए बिना निर्माण कार्य किया।
उन्होंने बताया कि एसीबी की इंजीनियरिंग शाखा द्वारा किए गए निरीक्षण में इमारत में गंभीर खामियां पाई गईं, जिनमें स्लैब और बीम में दरारें, अधूरा बिजली का काम, घटिया फर्श और दरवाजे और खिड़कियों जैसे जगहों पर ‘फिक्स्चर’ गायब होना शामिल है।
उन्होंने बताया कि एसीबी ने वित्तीय रिकॉर्ड और भुगतान में भी अनियमितताएं पायीं।
ब्यूरो ने घटिया काम और प्रक्रियागत उल्लंघनों के कारण सरकार को वित्तीय नुकसान का अनुमान लगाया है।
अधिकारियों ने कहा कि हुसैन ने ठेकेदार और अन्य लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें व्यक्तिगत लाभ हुआ।
मामले की जांच चल रही है।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.