ठाणे, 11 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में पालतू कुत्ते को जहर देकर मारने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कुत्ते के मालिक ने पुलिस को बताया कि जब से उन्होंने अपने कुत्ते को खुला छोड़ दिया था तब से ही कुत्ता लापता हो गया था, जिसके बाद उसकी (कुत्ते की) तलाश शुरू कर दी गयी।
उन्होंने बताया कि उल्हासनगर कैंप नंबर-तीन में छह जनवरी को कुत्ता जमीन पर मृत पड़ा मिला था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 (पशु को मारना या अपंग करना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.