scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के जालना में गोहत्या के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के जालना में गोहत्या के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

जालना (महाराष्ट्र), तीन अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के जालना जिले में पुलिस ने गोहत्या के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तहसील पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जमवाडी गांव का एक निवासी मंगलवार को गाय का दूध निकालने की कोशिश कर रहा था तभी गाय ने उसे दुलत्ती मार दी। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसने कुदाल से गाय के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद गोरक्षक समूहों के कुछ सदस्य और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।

अधिकारी ने बताया कि बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (जानवर को पीटना, जहर देना, अपंग बनाना) के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments