ठाणे, 22 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 36 वर्षीय एक महिला के साथ बलात्कार और उससे मारपीट के आरोप में एक मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कलवा पुलिस थाने में रविवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 69, धारा 115(2) और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि यह कथित अपराध छह जून, 2023 से फरवरी 2025 के बीच हुआ।
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि कलवा निवासी आरोपी युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से महिला से दोस्ती की और उसे विवाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
अधिकारी के अनुसार, आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसने कई बार महिला से बलात्कार किया, जिसकी जानकारी आरोपी की मां को भी थी।
अधिकारी ने बताया कि बाद में जब महिला ने आरोपी के मोबाइल फोन में अन्य महिलाओं की तस्वीरें देखीं और उसे इस बारे में टोका, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।
पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और अब तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा राखी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.