नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ नया केस दर्ज किया है. आरोप है कि पन्नून ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले पर तिरंगा फहराने से रोकने के लिए 11 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था.
एफआईआर में यह भी कहा गया है कि उसने “नए खालिस्तान का नक्शा” जारी किया जिसमें पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश को शामिल किया गया.
पन्नून, जो प्रतिबंधित संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) का जनरल काउंसल है, उस पर पंजाब को भारत से अलग कर खालिस्तान—एक अलग सिख राज्य बनाने की साजिश और प्रचार का केस दर्ज किया गया है.
यह ताज़ा एफआईआर पिछले महीने दर्ज हुई थी. गृह मंत्रालय ने एनआईए को सूचना दी थी कि 10 अगस्त को लाहौर प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को पन्नून ने वॉशिंगटन डीसी से वर्चुअली संबोधित किया. इसमें उसने कथित तौर पर किसी भी सिख सैनिक को 11 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी जो प्रधानमंत्री को लाल किले पर तिरंगा फहराने से रोक दे. इस दौरान उसने “दिल्ली बनेगा खालिस्तान” नाम का रेफरेंडम नक्शा भी दिखाया.
एनआईए ने गृह मंत्रालय की जानकारी के आधार पर पन्नून और अन्य अज्ञात लोगों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61(2) (आपराधिक साजिश) और यूएपीए की धाराओं में केस दर्ज किया है.
पन्नून पिछले साल तब चर्चा में आया, जब अमेरिका ने उस पर हमले की साज़िश में एक पूर्व भारतीय अधिकारी की संलिप्तता का आरोप लगाया था. इस मामले में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता अमेरिका की जेल में बंद है और पूर्व R&AW अफसर विकास यादव भी सह-अभियुक्त है.
एनआईए की यह सातवीं एफआईआर है जो पन्नून और उसके संगठन पर दर्ज हुई है. नवंबर 2023 में उस पर एयर इंडिया और दिल्ली एयरपोर्ट पर हमले की धमकी देने का केस दर्ज हुआ था.
पन्नून, जिसके पास अमेरिका और कनाडा दोनों की नागरिकता है, उसे भारत सरकार ने 2020 में यूएपीए के तहत “व्यक्तिगत आतंकवादी” घोषित किया था. राज्य पुलिस और एनआईए के रिकॉर्ड के अनुसार पन्नून और उसके संगठन पर 96 केस दर्ज हैं. इनमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर और संसद पर हमले की धमकी जैसी घटनाएं शामिल हैं.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: 1882 में चीन पर पाबंद, यूरोपीय प्रवासी बढ़े: H-1B वीज़ा की बहस अमेरिका में 150 साल पुरानी