गोरखपुर (उप्र), 26 अप्रैल (भाषा) गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में भगवानपुर के रघुनाथपुर टोला में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे एक परिवार के सदस्यों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात परिवार के लोग रात करीब साढ़े 10 बजे खाना खाकर अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही एक कार ने नियंत्रण खो दिया और उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस का कहना है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार एक चारपाई पर जा चढ़ी जिसपर परिवार के लोग बैठे थे। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और देखा कि कार से चार लोग भागने की कोशिश कर रहे थे। वे उनमें से एक को पकड़ने में कामयाब रहे, जिसने खुद को एक शादी समारोह के लिए किराए पर लिया गया फोटोग्राफर बताया।तीन अन्य भागने में सफल रहे।
पुलिस ने कार से शराब की बोतलें और गिलास बरामद किए हैं, जिससे पता चलता है कि सवार शराब के नशे में थे। वाहन को जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सईदा खातून (45), उनकी बेटी सूफिया (16) और राबिया खातून (32) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक घायलों में सईदा का बेटा बदरे आलम, हकीमुद्दीन की पत्नी मरियम (50), उनका बेटा जुबेर (14) और पोता निहाल (5) शामिल हैं। कार की चपेट में आये लोगों को को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां सईदा और सूफिया को मृत घोषित कर दिया गया। राबिया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिनव त्यागी ने पुष्टि की कि कार दुर्घटना में शामिल थी। उनके अनुसार वाहन गोरखपुर के झुंगिया बाजार निवासी सुशीला देवी के नाम पर पंजीकृत है।
त्यागी ने कहा कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.