पटियाला, 23 दिसंबर (भाषा) पटियाला के एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मंगलवार को प्राप्त होने के बाद प्राधिकारियों ने परिसर की गहन जांच की और बाद में यह अफवाह निकली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल में अमृतसर और जालंधर के कई स्कूलों को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकियां मिली थी, हालांकि बाद में वे भी अफवाह साबित हुईं थीं।
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पटियाला के अर्बन एस्टेट इलाके में स्थित एक स्कूल में बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम विशेषज्ञ दल ने परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया था और स्थिति का तुरंत आकलन किया गया, सुरक्षा उपायों को मजबूत करते हुए व्यापक जांच की गई।
शर्मा ने बताया कि उन्हें हालांकि एक निजी स्कूल में धमकी भरे ईमेल के बारे में जानकारी मिली, लेकिन शहर के एक या दो अन्य स्कूलों ने भी एहतियात के तौर पर छात्रों को वापस घर भेज दिया।
उन्होंने आश्वासन दिया कि घबराने की कोई बात नहीं है और कहा कि दोषियों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।
एसएसपी ने स्कूल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और तलाशी अभियान की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए विस्तृत वैज्ञानिक और तकनीकी जांच शुरू की गई है।
एसएसपी ने कहा कि साइबर विशेषज्ञ आईपी एड्रेस, देश, राज्य, शहर और उस उपकरण की जांच कर रहे हैं जिससे ईमेल भेजा गया था।
जालंधर के 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल 15 दिसंबर को प्राप्त हुए थे, हालांकि बाद में यह धमकी अफवाह साबित हुई। इससे कुछ दिन पहले अमृतसर के कई स्कूलों को भी इसी तरह धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए थे।
भाषा यासिर माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
