scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशजैसलमेर के किशनघाट इलाके में बम जैसी वस्तु बरामद; इलाके की घेराबंदी

जैसलमेर के किशनघाट इलाके में बम जैसी वस्तु बरामद; इलाके की घेराबंदी

Text Size:

( तस्वीर सहित )

जयपुर, 10 मई (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर के किशनघाट इलाके में शुक्रवार की सुबह बम जैसी वस्तु मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और वायुसेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी।

पुलिस के अनुसार, यह वस्तु कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशनघाट के सामने स्थित जोगियों की बस्ती में एक नर्सरी के पास पड़ी दिखी।

कोतवाली के थानाधिकारी प्रेम दान ने बताया कि यह बम जैसी वस्तु लग रही है और सेना के विशेषज्ञ इसे निष्क्रिय करने के लिए किशनघाट जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह बम जैसी वस्तु किस स्थिति में है, यह जिंदा है या नष्ट हो गई है।’

स्थानीय निवासी अर्जुन नाथ ने वस्तु को देखा और तुरंत किशनघाट के सरपंच प्रतिनिधि कल्याण राम को सूचित किया, जिन्होंने अधिकारियों को इसके बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद स्थानीय पुलिस और भारतीय वायुसेना की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।

जानकारों के अनुसार, यह वस्तु बृहस्पतिवार रात करीब 10.30 बजे जैसलमेर की ओर पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन के हिस्सों जैसी दिख रही थी। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

अधिकारियों ने निवासियों से शांत रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

भाषा स. पृथ्वी

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments