सुलतानपुर (उप्र), 21 मई (भाषा) सुलतानपुर जिले में बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मुंबई से गोरखपुर जाते समय एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना कुरेभार इलाके के पास हुई जब बाइक सवार ने झपकी आने के बाद बाइक पर से नियंत्रण खो दिया।
थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि अनिल साहनी (45) की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे उमेश (23) को मामूली चोटें आईं। वे गोरखपुर के पटेथा गांव के रहने वाले थे।
भाषा खारी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.