scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशजैसलमेर में रविवार को बड़ा पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा

जैसलमेर में रविवार को बड़ा पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा

Text Size:

जयपुर, 20 सितंबर (भाषा) राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले में रविवार को एक बड़ा पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य रेगिस्तान के अपेक्षाकृत सूखे व दुर्गम इलाकों में एक घंटे में 3.5 लाख पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाना है।

राजपूताना राइफल्स की 128 ‘इन्फैंट्री बटालियन’ इसके लिए एक विशेष पौधारोपण अभियान चला रही है।

सैन्य सूत्रों ने बताया, ‘बटालियन का लक्ष्य 22 सितंबर को जैसलमेर में एक घंटे में 3.5 लाख से अधिक पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाना है।’

इस अभियान में सेना, वायुसेना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, जिला प्रशासन, पुलिस और बॉर्डर होमगार्ड तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह अभियान छह स्थानों पर चलेगा। हाल ही में जिलाधिकारी प्रताप सिंह ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

भाषा पृथ्वी

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments