scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशतेलंगाना के जगतियाल में कुत्ते के काटने से तीन साल के बच्चे की मौत

तेलंगाना के जगतियाल में कुत्ते के काटने से तीन साल के बच्चे की मौत

Text Size:

करीमनगर, 31 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के जगतियाल जिले के तुंगुर गांव में कुत्ते के काटने से तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बच्चे को एक महीने पहले कुत्ते ने काटा था और उसके कारण हुई जटिलताओं के कारण बच्चे की मौत हो गई।

बीरपुर के पुलिस उप-निरीक्षक बी राजू ने बताया कि घर के बाहर खेलते समय बच्चे पर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया। हालांकि, परिवार ने उस समय स्थानीय चिकित्सा सहायता ली थी, लेकिन कथित तौर पर बच्चे को एंटी-रेबीज वैक्सीन नहीं दी गई थी।

माता-पिता ने 29 अगस्त को बच्चे के मुंह से झाग निकलते देखा और उसे यहां सरकारी अस्पताल ले गए।

बाद में बच्चे को करीमनगर स्थानांतरित कर दिया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे उन्नत उपचार के लिए हैदराबाद रेफर कर दिया।

पुलिस उप-निरीक्षक राजू ने कहा, ‘‘ दुर्भाग्यवश, लड़के की तबीयत और बिगड़ गई तथा 30 अगस्त को हैदराबाद ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments