scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशहरियाणा में कोविड-19 के 9655 नये मामले सामने आये, 12 मरीजों की मौत

हरियाणा में कोविड-19 के 9655 नये मामले सामने आये, 12 मरीजों की मौत

Text Size:

चंडीगढ़, 21 जनवरी (भाषा) हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 के 9,655 नये मामले सामने आये जबकि 12 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,92,550 हो गई। यह जानकारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन से मिली।

बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा प्रभावित गुरुग्राम जिले में 3,509 नये मामले सामने आये हैं। इसके अनुसार यमुनानगर में चार, गुरुग्राम में तीन, नूंह में दो, जबकि पानीपत, करनाल और फरीदाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में कुल 62,016 उपचाराधीन मामले हैं।

वहीं अहमदाबाद से मिली खबर के अनुसार गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 21,225 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,22,788 हो गई। वहीं 16 और रोगियों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिन के दौरान कुल 16 कोविड​​​​-19 रोगियों की मौत हुई।

केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में 31 नए मामले सामने आए और 34 मरीज ठीक हुए। अधिकारियों ने कहा कि इसके साथ, केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,161 हो गई।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments