scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशभारत-पाकिस्तान सीमा पर 9500 बंकर बनाए गए, और बनाए जाएंगे : जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव

भारत-पाकिस्तान सीमा पर 9500 बंकर बनाए गए, और बनाए जाएंगे : जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव

Text Size:

राजौरी, 13 मई (भाषा)जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी से प्रभावित नियंत्रण रेखा के नजदीक रहने वालों लोगों से मुलाकात की।

उन्होंने इस दौरान सीमा पर स्थापित 9,500 बंकर को रेखांकित करते हुए कहा कि सीमवर्ती लोगों की सुरक्षा के लिए और अधिक बंकरों का निर्माण किया जाएगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि पाकिस्तान ने गैर सैन्य क्षेत्रों में गोलाबारी की है, जिससे पशुधन और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है।

डुल्लू ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर और अधिक बंकरों की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में सीमा रेखा पर 9,500 बंकर हैं।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बंकरों की मांग बढ़ रही है और अधिक बंकरों का निर्माण किया जाएगा। बंकरों की कोई कमी नहीं होगी।’’

मुख्य सचिव ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित नौशेरा तहसील के कलसियां ​​पंचायत का दौरा किया, जहां हाल ही में सीमा पार से हुई गोलाबारी के कारण कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राजौरी और नौशेरा सेक्टरों में जमीनी हालात का आकलन करने आया हूं। सीमा पार से हुई गोलाबारी से नागरिक इलाके प्रभावित हुए हैं।’’

डुल्लू ने कहा कि कुछ लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘पशुधन की हानि हुई है तथा सम्पत्ति को भारी नुकसान हुआ है।’’

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन नुकसान का आकलन करने के बाद शीघ्र ही मुआवजा वितरित करेगा।

डुल्लू ने अपने दौरे के दौरान प्रभावित लोगों से बातचीत की और उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

मुख्य सचिव ने बाद में राजौरी स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसी) का दौरा किया, जहां उन्होंने गोलाबारी की घटना में घायल हुए लोगों सहित मरीजों से मुलाकात की।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments