scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशयूक्रेन से लौटे उत्तर प्रदेश के 93 छात्र- छात्राएं, घर वापसी की जिला प्रशासन कर रहा है व्यवस्था

यूक्रेन से लौटे उत्तर प्रदेश के 93 छात्र- छात्राएं, घर वापसी की जिला प्रशासन कर रहा है व्यवस्था

Text Size:

नोएडा (भाषा) रूस- यूक्रेन युद्ध के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों एवं अन्य लोगों के भारत आने का सिलसिला जारी है । सोमवार की सुबह एवं रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 93 लोग वापस पहुंचे है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

जिला प्रशासन की टीम ने सभी का स्वागत किया और यूक्रेन से लौटे कुछ छात्रों को उनके परिजन एयरपोर्ट लेने पहुंचे थे, जबकि कुछ लोगों को जिला प्रशासन सरकारी सुविधा पर उनके आवास गंतव्य स्थान तक पहुंचा रहा है।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के लोगों को जनपद गौतमबुद्ध नगर तथा गाजियाबाद जिला प्रशासन रिसीव करेगा तथा उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।

उन्होंन बताया कि इस पर खर्च होने वाली धनराशि का भुगतान राहत कार्यालय उत्तर प्रदेश से किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए गठित की गई टीम के अधिकारी यूक्रेन से आने वाले लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

भाषा सं रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments