पुडुचेरी, 13 फरवरी (भाषा) केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 91 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,65, 243 हो गयी।
स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलू ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि आज सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की जान नहीं गयी और मृतक संख्या 1,957 बनी रही।
अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी में 52, कराईकल में 31, यणम में पांच और माहे में तीन मामले सामने आये। उनके अनुसार फिलहाल 1297 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 42 अस्पतालों में तथा 1255 में घरों में पृथक-वास में हैं।
स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि 375 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक 1,61,989 लोग संकमण को मात दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण दर 5.18 फीसद और मृत्युदर 1.8 फीसद एवं स्वस्थ होने की दर 98.03 फीसद है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 रोधी की 15,56,015 खुराक दी गयी हैं जिनमें 9,26,274 पहली , 6,18,695 दूसरी और 11,046 बूस्टर खुराक हैं।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.